अगर आप लोग Shiba Inu Kya Hai यह Google पर Search कर रहे हैं या फिर Shiba Inu Ka Future Kya Hai यह जानना चाहते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको Cryptocurrency का मतलब पता होगा, क्योंकि बहुत सारे Cryptocurrency Famous हो चुके हैं आपने उनमें से कुछ कुछ का नाम भी सुना होगा जैसे कि Bitcoin, Ethereum, Litecoin, Dogecoin, etc.
आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको Shiba inu Coin के बारे में सारा कुछ Detail मैं बताने वाला हूं, अगर आप एक बार इस लेख को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको इस Coin के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, तो चलिए लेख को शुरू करते हैं |
Table of Contents
Shiba Inu Coin Kya Hai
Shiba inu coin एक Cryptocurrency है जिसे हम लोग digital currency भी कहते हैं, Cryptocurrency मैं बहुत तरह के Coin पाए जाते हैं उनमें से जो Shiba inu Coin वह एक Meme Coin है |
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं Shiba inu coin नहीं है यह एक तरह का token है, जिस भी Cryptocurrency के बाद अपना खुद का Blockchain होता है उसे हम लोग Coin कहते हैं, और जिस भी Cryptocurrency के पास खुद का Blockchain नहीं होता है उसे हम लोग Token कहते हैं, और Shiba Inu के पास खुद का Blockchain नहीं है वह Ethereum के Blockchain Technology से बना है |
चलिए Shiba Inu के बारे में कुछ जानकारी और ले लेते हैं, नीचे मैंने जितनी भी जानकारी दी है वह मैंने Current Time की दी है मतलब कि जब मैं यह लेख लिख रहा हूं उस Time का यह Data है,
Token Name | Shiba Inu Token |
Ranking | 7 Rank |
Market Cap | $52,131,985,394 |
Circulating Supply | 589,661,922,679,275 |
Price | $0.00008714 |
24 Hours Growth | 78.43% |
जो मैंने ऊपर आपको Ranking दिखाई है वह कभी भी Stable नहीं होता है, आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं वह जो रैंकिंग है हमेशा चेंज होते रहता है, अभी जो आप वह Ranking देख रहे हैं वाह Shiba Inu का सबसे Best Ranking है, आने वाले टाइम में हो सकता है या आपको नीचे की Ranking मैं देखने को मिले |
Shiba Inu Coin Ka Future Kya Hai
Shiba Inu का Future बहुत अच्छा है क्योंकि जो मैंने आपको ऊपर Data Provide कराया है वह Data यह दर्शाता है कि Shiba Inu का Future बहुत अच्छा है, आप ऊपर वाले Table मैं देख सकते हैं कि जो Ranking है वह 7 है लेकिन मैं अगर कुछ दिन पहले के Ranking की बात करूं तो Shiba Inu का Ranking 20 था, 1 सप्ताह के अंदर यह 20 से 7 Ranking तक पहुंच गया |
Shiba Inu अपने Ecosystem मैं बहुत अच्छी तरीके से काम कर रहा है, Shiba Inu के Ecosystem मैं बहुत सारी चीजें आती है उनमें से जो महत्वपूर्ण चीज है वह है Shiba token, Leash token and Bone token. यही Shiba token को हम लोग Shiba Inu Coin के नाम से जानते हैं |
Shiba Inu का कहना है कि जब उनका Ecosystem अच्छा से काम करेगा तो सारे Token का Price ऊपर जाएगा और Shiba Inu के जितने भी Developers है वह सभी लोग Shiba के Ecosystem मैं काम करते हैं ताकि उनके सारे token अच्छा से Perform कर सके |
जब मैं यह लिख लिख रहा हूं उस समय Shiab token और Leash token का Use Case बढ़ गया है, अगर मैं कहूं कि यह दोनों token से payment होने लगी है तो आप मेरी बातों पर यकीन नहीं करोगे, लेकिन यह सच है कि इन दोनों Token का इस्तेमाल बहुत लोग करने लगे हैं, जोकि इस Coin को बहुत मजबूत बनाता है और इसका Price को ऊपर ले जाने में बहुत मदद करता है |

Shiba Inu एक Meme Coin है और इस तरह का Coin का Price ज्यादा Stable नहीं रहता है, जब तक इस Coin का Use Case बहुत अच्छी तरीके से नहीं हो जाता है तब तक यह Coin का Price ज्यादा स्टेबल नहीं रह सकता |
Shiba Inu Coin को भारत में कैसे खरीदें
अगर आप Shiba Inu Coin को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि यह Coin किस Cryptocurrency Exchange मैं List है, अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप coinmarketcap पे Visit करके पता कर सकते हैं |
जब मैं यह लेख लिख रहा हूं उस समय का बात किया जाए तो लगभग लगभग Shiba Inu हर Cryptocurrency Exchange मैं लिस्ट है, सिर्फ कुछ ही क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में लिस्ट नहीं है, मैं नीचे कुछ कुछ Cryptocurrency Exchange के नाम लिख देता हूं, अगर आप चाहे तो उस Link पर Click करके अपना Account बना सकते हैं |
मैंने ऊपर 3 Cryptocurrency Exchange के नाम दिए हुए हैं अगर आपने अभी तक इन तीनों Exchange मैं अपना Account नहीं बनाया है तो उस Link पर Click करके आप अपना Cryptocurrency Exchange मैं Account बना सकते हैं क्योंकि यह तीनों एक्सचेंज बहुत ही Reputated Exchange है |
Shiba Inu Coin का इतिहास – History Of Shiba Inu Coin in Hindi
Shiba Inu एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है जिसका नाम है RYOSHI, इस व्यक्ति के बारे मैं किसी को कुछ भी पता नहीं है सिर्फ इनका नाम ही सबको पता है, अगर आप Shiba Inu के Woof Paper मैं जाएंगे तो आपको यह नाम वहां पर मिलेगा |
यह Coin August 2020 मैं बनाया गया था, यह Coin का Main मकसद दूसरों का उपहास उड़ाना था, जैसे आप किसी भी चीज का उपहास उड़ाना चाहते हैं तो आप Emoji के रूप में आप उस व्यक्ति को Emoji Send करते हैं |
उसी प्रकार जब इसके Founder ने इसे बनाया तो इसका सिर्फ मकसद था दूसरों का उपहास उड़ाना, लेकिन जब धीरे-धीरे यह Coin Perform करने लगा मतलब कि इसका Price बढ़ने लगा तो इसके, Founders लोग इसका Use Case बनाने लगे ताकि यह Coin का Price और बढ़ सके |
Shiba Inu Coin Price Prediction 2025
अगर आप यह लेख को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके में पैसा कमाने की इच्छा शक्ति बहुत ज्यादा है क्योंकि आप किसी Coin का Price इसलिए जाना चाहते हैं ताकि उस Coin मैं आप पैसा लगाकर Profit कमा सकें |
Shiba Inu एक Meme Coin है, अगर आप इसका Price जानना चाहते हैं कि यह 2025 मैं कहां तक जाएगा तो मैं आपको बता दूं, इस बात की गारंटी कोई भी नहीं दे सकता है कि यह Coin यहां तक पहुंच सकता है |
लेकिन बहुत सारे Experts का कहना है कि अगर Shiba Inu Coin अच्छा से काम किया और अगर उसमें क्षमता है कि वह Dogecoin के आगे निकल सके तो इसका Price 2025 तक 1 रुपए जा सकता है,
इस बात की पुष्टि कोई भी Experts नहीं करते हैं कि यह Coin 1 रुपए तक जाएगा लेकिन सारे Experts का यह मानना है कि यह Coin 1 रुपए तक जा सकता है |
Related Post –