Home » Cryptocurrency » [𝟐𝟎𝟐𝟐] 𝐖𝐚𝐳𝐢𝐫𝐱 क्या है | 𝐖𝐚𝐳𝐢𝐫𝐱 में 𝐀𝐜𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭 कैसे बनाएं

[𝟐𝟎𝟐𝟐] 𝐖𝐚𝐳𝐢𝐫𝐱 क्या है | 𝐖𝐚𝐳𝐢𝐫𝐱 में 𝐀𝐜𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭 कैसे बनाएं

हेलो हेलो हेलो, आप सबका फिर से स्वागत है एक नए लेख में आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि Wazirx क्या है और Wazirx में Account कैसे बनाएं, अगर आप Wazirx के बारे में Search कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप Cryptocurrency के बारे में अवश्य जानते होंगे |

अगर आप Cryptocurrency की जानकारी Hindi में लेना चाहते हैं तो आप इस Website को Follow कर सकते हैं आपको इसमें Cryptocurrency से Related सारी जानकारियां मिलेगी और Latest News भी मिलेगा, हमारी Website का नाम है techmixes.com .

तो चलिए अब हम लोग विस्तार में Discuss करते हैं कि Wazirx क्या है और इस पर आप अपना Account कैसे बना सकते हैं –

Wazirx क्या है –

Wazirx एक Cryptocurrency Exchange है जहां पर आप कोई भी Cryptocurrency पे Investment कर सकते हैं, अगर हम लोग इसे अन्य भाषा में कहें तो आप Wazirx पे आप कोई भी Cryptocurrency को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं,

यह क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज भारत के लोगों के द्वारा बनाया गया है, वैसे तो बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है लेकिन यह क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज सबसे पुराना और सबसे भरोसेमंद माना जाता है,

Wazirx के Founder है Nischal Shetty जो कि एक भारतीय हैं, और यह भारत के लिए सबसे पहला क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज बनाकर अपने Cryptocurrency Lovers को भेंट किया है, ताकि भारत के लोग इस एक्सचेंज का फायदा अच्छा से उठा सके|

Wazirx में Account कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर Wazirx Search करना होगा और फिर Download कर लेना होगा |
  • Wazirx को Open करने के बाद आपको Sign up के Button पर Click करना है |
  • उसके बाद आपको अपना नाम, Password, Confirm Password और Referral Code भर के Sign Up पर Click कर देना है |
  • Refferal Code पर आपको यह नंबर देना है – x6au7mcn
  • आपके E-mail पर एक Mail भेजा जाएगा और आपको अपने E-mail पर जाकर उस Mail को Verify करना पड़ेगा |
  • जब आप Mail Verify कर लेंगे तब आप Security वाले Section में चले जाएंगे |
  • इस पर आपको 2 Step Verification On करना होता है |
  • यहां पर आप अपना Mobile No. देंगे और आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे आप यहां पर Fill कर देंगे |
  • जब आप OTP Verify कर लेंगे तब आपका 2 Step Verification On हो जाएगा |
  • इसके बाद आप KYC के Section पर आ जाएंगे, यहां पर आपको अपना Documents Verify करना पड़ेगा |
  • Documents Required – Aadhar Card and Pan Card.
  • यहां पर आपको अपना Country, Type Of KYC, First Name, Middle Name, Last Name, Date Of Birth, Address, State, City, Pin Code, Pan Number, Aadhar Number Submit करना पड़ेगा |
  • उसके बाद आपको PAN CARD का फोटो, AADHAR CARD का फोटो और एक आपका फोटो Aadhar Card को पकड़े हुए Submit करना पड़ेगा |
  • अब आपको Submit For Verification पर Click करके Submit कर देना होगा |

अगर आप Play Store से Download करके Account नहीं खोलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हुए Link पर Click करके अपना Account खोल सकते हैं, उस Link पर Click करने के बाद आप Direct Wazirx के Official Website पर चले जाएंगे,

Wazirx पर Account खोलें इस Link पर Click करके

अब Images के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं कि आप यह काम कैसे कर सकते हैं,

Step-1 – Email Verification

*Wazirx को Download करके Open करेंगे तो आपका Interface ऐसा खुलेगा,

* इसके बाद आपको आपके Mail पर एक Mail गया होगा, वहां पर जाकर आप इसे Verify करें,

*आपको Verify Email पर Click कर देना है –

यहां तक करने के बाद आपका Email Verify हो जाएगा मतलब कि आपका, Step 1 Complete हो गया है

Step-2 – Security

* इस Section आपको अपना Mobile No. Register करना पड़ेगा ताकि आप अपना 2- Step Verification On कर सके,

* आप अपना मोबाइल नंबर देंगे तो आपके पास एक OTP आएगा जब आपको OTP को Submit कर देंगे तब आपका Security Setting Update हो जाएगा,

Step-3 – Wazirx me KYC Kaise Kare

* आप इस Section पर जाओगे तब आपको यहां पर Complete KYC पर क्लिक करके अपना KYC Verify कर लेना है,

* यहां आपको अपना सारा Personal Details भरना है जैसे कि – Country, Type Of KYC, First Name, Middle Name, Last Name, Date Of Birth, Address, State, City, Pin Code, Pan Number, Aadhar Number .

* यह Sectionआपको सारे Documents के फोटो और साथ ही साथ आपका फोटो Adhar Card को लेकर,

* अब आपको Submit Verification पर Click करके Submit कर देना होगा उसके बाद आप Wazirx को इस्तेमाल कर सकते हैं |

Note –

  • जब आप सारा Documents Submit कर देंगे तो Wazirx इसको जांच करने में कुछ समय लगाता है, यह समय लगभग 24 से 48 घंटे का होता है, जब आप सारा कुछ जमा कर दें तो 1 या 2 दिन का इंतजार कीजिए अगर आपने सारा चीज सही भरा होगा तो आपका जांच तुरंत कंप्लीट कर दिया जाएगा और आपके Wazirx Account को तुरंत चालू कर दिया जाएगा |
  • जब आप सारा कुछ जमा कर रहे हो तो ध्यान रखेगा की जितने भी आपने दस्तावेज जमा किए हैं वह सही हो |
  • सारे Steps को अच्छे से फॉलो करें एक भी Steps को Ignore ना करें, अगर एक भी Step आपने गलती कर दिया तो हो सकता है आपका Account ना बने |

Wazirx कस्टमर केयर नंबर

जब आप Wazirx पर काम करोगे तो आपके सामने बहुत सारी समस्याएं आएंगी अब उन समस्याओं को हल करने के लिए आपको Wazirx के Customer Care से बात करनी पड़ेगी, मैं नीचे उनका Helpline No. दे रहा हूं –

Helpline No.- 1800-309-4449

Wazirx के Features – Features of Wazirx in Hindi

  • इस Exchange में आप INR पर Deposite और Withdraw कर सकते हैं |
  • यहां पर आपका Trading Fee लगभग 0.2% है |
  • Wazirx में आप P2P और USDT का भी इस्तेमाल कर सकते हो |
  • इसमें आपको लगभग लगभग अच्छा Cryptocurrency ही मिलता है |
  • इसको आप हर Formate पर Use कर सकते हो जैसे कि Android, Ios और Website .
  • यह एक्सचेंज एक भारतीय के द्वारा बनाया गया है |
  • इस एक्सचेंज पर आप अच्छे तरीके से भरोसा कर सकते हैं |
  • एक बार भारत में Cryptocurency Ban हो गया था उस समय लगभग लगभग सारे Cryptocurrency Exchange भाग गए थे एक अकेला Wazirx ही था जो आपको Cryptocurrency पर Trade करने दे रहा था |
  • इसका Interface बहुत ही अच्छा है, कोई भी Begineer इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है |
  • इसमें आपको कोई भी Coin को Buy Or Sell करना बहुत ही आसान है |

मैं उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा और इस लेख से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको अभी भी कोई परेशानी है Wazirx को लेकर तो आप नीचे Comment कर सकते हैं हम आपका उत्तर देने के लिए हमेशा आगे रहेंगे, धन्यवाद |

Related Post-

Shiba Inu Kya Hai

Meme Coin Kya Hai

PI Neweork Kya Hai

Leave a Comment