crypto tax in hindi – क्रिप्टो न्यूज इन हिंदी, क्रिप्टो न्यूज़ इन इंडिया, क्रिप्टो टैक्स इन हिंदी, क्रिप्टो टैक्स संपूर्ण जानकारी, 30% टैक्स इन क्रिप्टो |
अभी के टाइम पर जो सबसे ज्यादा चर्चा है वह है क्रिप्टो टैक्स को लेकर क्योंकि भारत सरकार के द्वारा क्रिप्टो में बहुत ज्यादा टैक्स लगाने के कारण या विषय चर्चा पर आया है,
आपको इस लेख में क्रिप्टो टैक्स रिलेटेड सारे जानकारी मिलेगी और आपको यहां पर एक अलग जानकारी दी जाएगी जैसे कि बहुत सारे लोगों को 35 लाख का टैक्स भरने को बोला जा रहा है,
यह 35 लाख का टैक्स जो आ रहा है वह एक गलत टैक्स आ रहा है, इसके पीछे का पूरा सच्चाई आपको इस लेख में देखने को मिलेगा |
Table of Contents
क्रिप्टो टैक्स इन हिंदी
जैसा की आप सबको पता है कि भारत में क्रिप्टो बिल लाया गया था और उस बिल में लिखा हुआ था कि आपको क्रिप्टो में जितना भी प्रॉफिट होगा उसका 30% इंडियन सरकार को देना पड़ेगा और इन्होंने 1% TDS भी इसमें लिखा था |
जो आपका 30% टैक्स लगने वाला था वाह 1 अप्रैल से लागू हो चुका है और जो 1% TDS लगने वाला है वह 1 जुलाई से लगेगा |
30% टैक्स और 1% TDS तक तो ठीक था लेकिन अब बहुत सारे लोगों के पास एक नोटिस आ रहा है और वहां पर यह बोला जा रहा है कि आपको 35 लाख रुपए या फिर किसी किसी को 30 लाख रुपए सरकार के पास जमा करने पड़ेंगे, टैक्स के रूप में |
इस लेख में हम लोग किसी के बारे में डिटेल से समझने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं |
35 लाख का नोटिस क्यों आ रहा है
अगर आप क्रिप्टो में 2017 से लेकर 2021 तक कभी भी इनवेस्ट या फिर ट्रेड किए होगे तो यह नोटिस आपको भी आ सकता है, क्योंकि लगभग लगभग या नोटिस उसी के पास आ रहा है जो पहले क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया है,
उदाहरण के माध्यम से समझिए
मान लेते हैं हम लोग 2017 में एक Bitcoin का Price 1 लाख रुपए था, और हम लोग उस समय 1 Bitcoin को खरीद लिए थे और जब उस Bitcoin का कीमत 1 लाख 50 हजार हुआ, तब हम लोग उसे Sell कर दिए,
फिर से जब Bitcoin Dump हुआ तो हम लोग यहां पर 1 लाख 50 हजार का Bitcoin खरीद लिए और फिर 1 लाख 80 हजार में उसे Sell कर दिया |
अब जो सरकार हम लोगों पर Tax लगा रही है वह है 1 लाख+ 1 लाख 50 हजार, इन दोनों को मिलाकर जितना होता है उसका 30% हम लोगों को सरकार को देना पड़ेगा |
Income Tax का Notice कैसे आ रहा है
यहां पर हम लोग इंडिया में क्रिप्टो में टैक्स नहीं लगता था यहां पर टोटल प्रॉफिट 50 हजार हुआ और जब हम लोग इसे Sell किए थे उस समय इंडिया में क्रिप्टो करेंसी पर एक रुपए भी टैक्स नहीं लगता था |
लेकिन अब इंडियन सरकार 2022 मैं क्रिप्टो करेंसी पर टैक्स लेने लगी है जिसके कारण सभी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज से Data मंगा रही है और सबको यहां पर Income Tax का Notice भेज रही है |
जितने भी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज है वह सिर्फ Buy करने का Data सरकार को बता रहे हैं और जितने भी क्रिप्टो करेंसी Sell हुई है उसका Data सरकार को नहीं दिए हैं,
जिसके कारण यहां पर बहुत सारे लोगों को Income Tax का Notice मिल रहा है |
Income Tax की Notice से कैसे बचे
Income Tax की Notice से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है यहां पर Income Tax वालों को बताना पड़ेगा कि आप जो Notice भेज रहे हैं वह गलत है,
बहुत सारे बड़े बड़े Crypto Influncer इस बात की अपील कर रहे हैं की Income Tax जो Notice भेज रहा है वह सरासर गलत है और कहीं ना कहीं यहां पर Income Tax वाले जरूर React करेंगे |
Twitter, Youtube, Instagram, E-mail, जितने भी माध्यम हो सकते हैं उस उस माध्यम से यहां पर Income Tax वालों को बताने की कोशिश की जा रही है कि आप या गलत कर रहे हैं |
तो कहीं ना कहीं कुछ हफ्तों के अंदर इस बात को सुना जाएगा और इस बात में अमल भी किया जाएगा, और फिर जो रिजल्ट आएगा वह मैं आपके सामने यहां पर लेकर आ जाऊंगा |