कुछ दिन पहले मोदी और बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के मालिकों की बैठक हुई थी, उस बैठक का मेन उद्देश्य था कि क्रिप्टो करेंसी को किस तरह से भारत में अच्छी तरीके से लाया जाए, उस बैठक में बहुत सारे निष्कर्ष निकले हैं लेकिन अभी तक उसे ऑफिस शैली अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन बहुत सारे सूत्रों से यह पता चलता है कि क्या-क्या बात अंदर हुई होगी,
आज के इस लेख में हम लोग वह बातें जाने वाले हैं कि अगर क्रिप्टो करेंसी इंडिया में बैन होगा तो वह कैसे बंद होगा और अगर क्रिप्टो करेंसी इंडिया में बैन नहीं होता है तो क्रिप्टो करेंसी में क्या-क्या रूल्स लाए जाएंगे, क्रिप्टो करेंसी को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे चीजों का लाना जरूरी है |
उस बैठक में बहुत चीजें बात हुई है लेकिन हम लोग कुछ मुख्य चीजों को जाने की कोशिश करेंगे और वह मुख्य चीज कुल चार हैं, तो हम लोग उसी चार विषय के बारे में जानने की कोशिश करते हैं,
क्रिप्टो बाजार में रेगुलेशन लाना
भारत सरकार यह चाहती है कि जैसे शेयर बाजार में एक रेगुलेटरी अथॉरिटी है उसी तरह क्रिप्टो बाजार में भी एक रेगुलेटरी अथॉरिटी होना आवश्यक है, इसके पीछे लाने का उद्देश्य यही है कि एक क्रिप्टो बाजार काफी कम समय में बहुत ज्यादा मुनाफा दे देती है लेकिन वही शेयर बाजार काफी ज्यादा समय में बहुत कम मुनाफा देती है,
जब क्रिप्टो बाजार बहुत कम समय में ज्यादा मुनाफा देती है तो भारत सरकार को ऐसा लगता है कि कहीं या स्कैम तो नहीं, जबसे शीबा इनु टोकन का काम बहुत ज्यादा बढ़ा है उस समय से बहुत सारे लोग क्रिप्टो मार्केट की तरफ आने लगे हैं और जैसे जैसे लोग क्रिप्टो बाजार की तरफ आ रहे हैं तो सरकार को भी इस विषय में सोचना पड़ेगा
इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि क्रिप्टो बाजार को भी एक गवर्नमेंट बॉडी रेगुलेट करेगी जिसका नाम है SEBI (Security and Exchange Board of India). SEBI हे शेयर बाजार को भी रेगुलेट करती है, तो इनके पास काफी अच्छा एक्सपीरियंस है इन चीजों को लेकर, अभी तक यह बात ऑफिशियल रूप से अनाउंस नहीं की गई है कि क्रिप्टो बाजार को रेगुलेट किया जाएगा |
बिटकॉइन को लीगल पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करना
बिटकॉइन को बहुत सारे देशों में लीगल पेमेंट की तरह एक्सेप्टेंस होने लगी है, आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि भारत में भी कहीं-कहीं क्रिप्टो करेंसी से लेनदेन होने लगी है, आने वाले समय में यह हो सकता है कि बिटकॉइन में पेमेंट लेने में रोक लगा दिया जाए
जब से संसद में क्रिप्टो के बारे में चर्चा होने लगी है तब से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि क्रिप्टो करेंसी से कोई भी लेनदेन नहीं होगा, आप सिर्फ क्रिप्टो करेंसी को Asset जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस देश के फाइनेंस मिनिस्टर NIRMALA SITARAMAN से पूछा गया कि क्या हम लोग बिटकॉइन को एड ए लीगल पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं, तो उनका संसद में साफ कहना था नहीं हम लोग बिटकॉइन को लीगल पेमेंट एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं |