Home » Cryptocurrency » Cryptocurrency क्या है – यह कैसे काम करती है | Cryptocurrency kya hai in Hindi

Cryptocurrency क्या है – यह कैसे काम करती है | Cryptocurrency kya hai in Hindi

Cryptocurrency क्या है- यह कैसे काम करती है(क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार के होते हैं, बिटकॉइन क्या है, इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है, सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है)

अगर आप Cryptocurrency के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप Bitcoin के बारे में अवश्य जानते होंगे क्योंकि अधिकतर लोग पहले Bitcoin सुनते हैं उसके बाद Cryptocurrency सुनते हैं |

Cryptocurrency कुछ ही साल पहले Popular होना शुरू हुआ है और उसका सबसे मुख्य कारण है Bitcoin का Price, जी हां दोस्तों अगर हम लोग अभी 1 Bitcoin का Price देखें तो वह लगभग 40 लाख रुपए है और यही 1 Bitcoin का Price 2009 में Rs 10 रुपए से भी कम था |

जैसा की आप सबको पता है कि शेयर बाजार कुछ समय पहले बहुत कम लोग इसमें इन्वेस्ट करते थे लेकिन अभी के टाइम में शेयर बाजार बहुत ही बड़ा बाजार हो चुका है और इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी अब इन्वेस्ट करने लगे हैं उसी प्रकार अब क्रिप्टो करेंसी बाजार भी हो चुका है इसमें भी अब धीरे-धीरे छोटे-छोटे बच्चे इन्वेस्ट कर रहे हैं और यह धीरे-धीरे मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है |

तो चलिए अब डिटेल में समझते हैं कि क्रिप्टो करेंसी क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है |

क्रिप्टो करेंसी क्या है (Cryptocurrency in hindi)

Cryptocurrency को हम लोग Digital Currency भी कहते हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल आप Digital Mode पर ही कर सकते हैं | इस करेंसी का इस्तेमाल हम लोग किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए कर सकते हैं |

जब क्रिप्टो करेंसी भारत में आया था तब बहुत लोग इसे Scam कह रहे थे और अभी भी ऐसा समय है जब बहुत लोग इसे Scam कह रहे हैं लेकिन अभी के टाइम पर अधिकतर लोग इस क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा भी करने लगे हैं लेकिन जब यह करेंसी भारत में आया था उस टाइम कुछ कुछ लोगों को भरोसा था |

इस करेंसी को जिसने सबसे पहले बनाया था उनका नाम है Satoshi Nakamoto. इसे बनाने का मेन उद्देश्य यह था कि सारे ट्रांजैक्शन को Decentralized कर दिया जाए, जैसे कि आप अभी कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसका रिपोर्ट किसी ना किसी बैंक के पास अवश्य होता है लेकिन जब आप क्रिप्टो करेंसी से ट्रांजैक्शन करेंगे तो उसका रिपोर्ट किसी के पास नहीं होगा |

सबसे पहला क्रिप्टो करेंसी जोकि Satoshi Nakamoto के द्वारा बनाया गया, उसका नाम है Bitcoin. Bitcoin को 3 january 2009 में बनाया गया था | Bitcoin का Price June 2009 में 0.50 INR था |

Cryptocurrency के प्रकार ( Types of cryptocurrency in hindi )

अभी के टाइम पर 100000 से ऊपर क्रिप्टो करेंसी है लेकिन उनमें से लगभग 10000 क्रिप्टो करेंसी ही coinmarketcap पर रजिस्टर है, और इनमें से भी कुछ Coins ज्यादा खास है जैसे कि

Bitcoin

जैसा की आप सबको पता है कि Bitcoin को Satoshi Nakamoto के द्वारा 2009 में बनाया गया था, अगर अभी इसका वर्तमान मूल्य की बात किया जाए तो वह है $38826.29, आने वाले समय में आपको इसका मूल्य पर गिरावट या फिर उछाल देखने को मिल सकता है |

Bitcoin को जब बनाया गया था तब इसका मूल उद्देश्य था कि जो आप Goods And Services के लिए इस करेंसी का भुगतान कर सकते हैं |

अगर आप Coinmarketcap के डाटा के हिसाब से देखेंगे तो यह कौन दुनिया में पहला नंबर का कॉइन माना जाता है |

Ethereum

Ethereum को 30 july 2015 को बनाया गया था और जो इनको बनाए थे उनका नाम है, Vitalik Buterin’s.

Ethereum एक तरह का alts coin है जो कि Ethereum के Blockchain पर बना है | अगर अभी इसका वर्तमान मूल्य की बात किया जाए तो वह है, $2570.69, आने वाले समय में आपको इसका मूल्य पर गिरावट या फिर उछाल देखने को मिल सकता है और साथ ही साथ जितने लोग इस क्वाइन पर इन्वेस्ट किए होंगे उनका जो मूलधन होगा वह ऊपर भी जा सकता है या फिर नीचे भी आ सकता है |

आप coinmarketcap के डाटा के हिसाब से देखेंगे तो आपको यह कॉइन दुनिया का दूसरा नंबर का कॉइन माना जाता है |

Tether

Tether को 2014 में बनाया गया था, इसको इनको स्टेबल कॉइन भी कहा जाता है |

Tether एक तरह का alts coin है और इसे हम लोग स्टेबल कॉइन कहते हैं क्योंकि इसका जो मूल्य है वह लगभग $1 के करीब ही रहता है | अगर हम लोग क्रिप्टो एक्सपर्ट्स की माने तो यह कॉइन बहुत दिनों से इसी मूल पर ट्रेड कर रहा है |

हम लोग coinmarketcap में जाकर देखें तो इसको दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कॉइन बताया जाता है |

BNB

BNB को जुलाई 2017 में बनाया गया था, यह कॉइन एक नेटिव टोकन है Binance का जो कि एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है |

अगर हम लोग BNB के मूल्य की बात करें तो वह लगभग $372.56 है, आने वाले समय में इसके मूल्य में आपको बढ़ोतरी या फिर बढ़ोतरी में कमी देखने को मिल सकती है |

यह कौन फंडामेंटली स्ट्रांग माना जाता है मतलब कि स्क्वायर का उपयोग बहुत जगह पर होता है जैसे कि, अगर आप ट्रस्ट वाले पर कोई भी कॉमेंट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास BNB क्वाइन होना अनिवार्य है |

coinmarketcap में जाकर देखोगे तो इस क्वाइन को चौथे नंबर का स्थान दिया गया है |

USD Coin

USD Coin को 15 मई 2018 को बनाया गया था, यह क्वाइन BNB के जस्ट नीचे ट्रेड कर रहा है |

इस USD coin की बात की जाए तो इसका वर्तमान मूल्य है $1, जो कि आने वाले समय में घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है |

coinmarketcap के मुताबिक इस कॉइन को फिलहाल के लिए पांचवें नंबर पर रखा गया है |

भारत की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दो कि भारत की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा यह बताया गया है कि आने वाले समय में भारत का भी क्रिप्टो करेंसी होगा |

CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) के नाम से इस करेंसी को लांच किया जाएगा | अभी इस डिजिटल करेंसी को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन आने वाले समय में इसे अवश्य लांच किया जाएगा |

आरबीआई का कहना है कि जब या डिजिटल करेंसी लांच होगा तब किसी भी वस्तु को बेचना या फिर खरीदने का तरीका बिल्कुल ही बदल जाएगा |

बहुत लोग का कहना रहता है कि जब वह क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल करेंगे तब उसके साथ फ्रॉड हो सकता है लेकिन जब भारत सरकार खुद की करेंसी लेकर आएगी तो उसके बाद आपके साथ फ्रॉड होने का चांस ही नहीं रहेगा क्योंकि इस डिजिटल करेंसी को SEBI के द्वारा रेगुलेट किया जाएगा |

SEBI एक संस्था है जो कि शेयर बाजार को भी रेगुलेट करती है और आने वाले टाइम पर क्रिप्टो करेंसी मार्केट को भी रेगुलेट कर सकती है |

क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है ?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसके माध्यम से हम लोग किसी भी वस्तु को खरीद सकते हैं, इस करेंसी को आप फिजिकल रूप से छू नहीं सकते हैं सिर्फ आप इसे वर्चुअल रूप से देख सकते हैं |

क्रिप्टो करेंसी बहुत तरीके से काम करती है लेकिन मैं यहां पर आपको एक सबसे आसान और अच्छा तरीका बताने वाला हूं कि क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल आप कहां पर कर सकते हैं,

आप किसी अच्छे क्रिप्टो करेंसी को खरीद के रख ले और आने वाले समय में इसी क्रिप्टो करेंसी का जब मूल्य ऊपर जाएगा तब आप उसे बेच के उसका लाभ उठा सकते हैं | इसे आप एक तरह से डिजिटल ऐसेट भी कर सकते हैं |

जैसे आप मार्केट से सोना खरीदते हैं तो वह भी आपके लिए एक ऐसेट हो गया उसी प्रकार जब आप क्रिप्टो करेंसी खरीदते हैं तो वह भी आपके लिए एक ऐसेट हो गया लेकिन यह सेट डिजिटल फॉर्म में रहता है |

आप सोना खरीदते हैं तो उस सोने का भाव ऊपर नीचे होते रहता है उसी प्रकार रिप्रो करेंसी का भी अभाव ऊपर नीचे होते रहता है, लेकिन दोनों में छोटा सा अंतर यह है कि सोना का भाव तुरंत तुरंत नीचे और तुरंत तुरंत ऊपर नहीं जाता है लेकिन क्रिप्टो करेंसी का भाव तुरंत ही नीचे और तुरंत ऊपर जाने की क्षमता रखता है |

क्या क्रिप्टो करेंसी सेफ है ?

बहुत लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या क्रिप्टो करेंसी सेफ है या फिर नहीं, हां क्रिप्टो करेंसी सेफ है क्योंकि यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है |

आपकी जानकारी के लिए बता दो कि भारत सरकार भी अपना जो क्रिप्टो करेंसी लांच करने वाली है वह भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है, और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को सबसे ज्यादा सेफ टेक्नोलॉजी माना जाता है |

आप खुद सोचिए अगर क्रिप्टो करेंसी सेफ नहीं रहती तो भारत सरकार इसे कब का बैन कर दिया होता, अभी के समय में क्रिप्टो करेंसी इंडिया में लीगल नहीं हुआ है लेकिन आने वाले समय में इसे अवश्य लीगल कर दिया जाएगा |

क्रिप्टो करेंसी के फायदे

क्रिप्टो करेंसी आपके पास रखा हुआ है मतलब कि अगर आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद के अपने पास रखे हुए हैं तो उसके कुछ फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी है, सबसे पहले हम लोग बात कर लेते हैं कि क्रिप्टो करेंसी से फायदा क्या है –

  1. क्रिप्टो करेंसी के मदद से आप किसी भी वस्तु को आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी भारत में क्रिप्टोकरंसी से कोई भी चीज खरीदा नहीं जाता है |
  2. किसी भी दो पार्टीज के बीच में फंड ट्रांसफर कर सकते हो बिना किसी थर्ड पार्टी को इंवॉल्व किए हुए |
  3. अगर आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हो और वह आपको Safe नहीं लगता है तो उसके लिए क्रिप्टो करेंसी एक अच्छा अल्टरनेटिव है |
  4. क्रिप्टो करेंसी को बेचना खरीदना या उसमें ट्रेड करना बहुत ही ज्यादा आसान है, उसके लिए आपके पास सिर्फ एक क्रिप्टो करेंसी Wallet होना चाहिए |
  5. क्रिप्टो करेंसी Invest करने के लिए बहुत अच्छी जगह है क्योंकि यहां पर इसका मूल्य बहुत ही जल्दी ऊपर जा सकता है |
  6. क्रिप्टो करेंसी में ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको किसी भी बैंक की जरूरत नहीं पड़ती है |

क्रिप्टो करेंसी के नुकसान

ऊपर के पैराग्राफ में हम लोग क्रिप्टो करेंसी के फायदे के बारे में बात किए अब हम लोग बात कर लेते हैं क्रिप्टोकरंसी से होने वाले नुकसान पर

1. अगर आप कृपा करें उसी से किसी को पेमेंट कर दिए हैं तो वह पेमेंट आप वापस नहीं ले सकते हैं |

2. अभी के समय में क्रिप्टोकरंसी हर जगह एक्सेप्ट नहीं किया जाता है |

3. एक क्रिप्टो करेंसी का मूल्य जितनी जल्दी से ऊपर जा सकता है उतनी ही जल्दी से वह नीचे भी आ सकता है |

4. क्रिप्टो करेंसी एक Decentralized Technology पर बनाया गया है, अगर आपको इसमें किसी तरह का नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे |

5. वैसे तो क्रिप्टो करेंसी बहुत ही ज्यादा Safe मानी जाती है लेकिन बहुत सारे लोगों का कहना है कि यह Hack भी हो सकती है |

6. क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल किसी भी गैरकानूनी चीजों को भी खरीदने में किया जा सकता है |

अभी भी पढ़े –

Metaverse क्या है

Leave a Comment