Cryptocurrency Bill In Hindi(Cryptocurrncy Bill Latest News, Cryptocurrency Bill News In Hindi, Crypto News, Cryptocurrency Bill)
Cryptocurrency Bill पर अभी तक ज्यादा कुछ सरकार के द्वारा चर्चा नहीं की गई है और ऐसा प्रतीत होता है कि संसद के इस सत्र में Cryptocurrency Bill को नहीं लाया जा सकता है | कुछ दिन पहले इस बिल को कैबिनेट के द्वारा मंजूरी मिल गई थी और ऐसा लग रहा था कि यह बिल इस सत्र में लाया जाएगा और इसे लागू कर दिया जाएगा |
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभी सरकार इस बिल में बहुत कुछ सुधार करने वाली है जिसके कारण सरकार को थोड़ा सा समय और चाहिए ताकि इसमें एक अच्छी सी चर्चा हो सके उसके बाद जाकर इस बिल को लागू किया जाए |
जैसा की आप सबको पता है कि Cryptocurrency से रिलेटेड जब भी कोई लेटेस्ट न्यूज़ आता है तो वह सबसे पहले NDTV पर आता है, और वह न्यूज़ अपने सोर्सेस की मदद से पता करके अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं |
NDTV के तरफ से 10 ऐसी बात बताई गई है जो कि सरकार आने वाले समय में उसे क्रिप्टो करेंसी बिल में लागू करें, तो चलिए आगे हम लोग देखते हैं कि वह 10 बातें कौन सी है |
Table of Contents
Cryptocurrency Bill को ordinance के द्वारा लाया जा सकता है
भारत सरकार अभी क्रिप्टो करेंसी बिल पर विचार कर रही है और उनको इस बिल में क्या-क्या जोड़ना है इसे तय करने में सरकार को थोड़ा ज्यादा टाइम लग रहा है जिसके कारण सरकार अभी तक इस संसद के सत्र में क्रिप्टोकरंसी बिल पेश नहीं कर पाई है,
जब सरकार इस पर पूरी अच्छे तरीके से विचार कर लेगी उसके बाद ही क्रिप्टो बिल आएगा और अगर क्रिप्टो करेंसी बिल जल्दी लाना आवश्यक हो जाता है तो सरकार उसे अध्यादेश (Ordinance) से भी ला सकती है |
Ordinance का मतलब यह है कि जब संसद का सत्र नहीं चल रहा हो और कोई भी बिल लाना आवश्यक हो तब सरकार उस बिल को ला सकती है |
दूसरे देशों के साथ मिलकर लाना
सरकार का ऐसा मानना है कि क्रिप्टो करेंसी में विदेशों में दुनिया में लाया जा रहा है वैसा ही कुछ भारत में भी लाया जा सके, इसलिए भारत सरकार कुछ देशों से बात करके इस विषय में जानकारी ले रही है और हो सके तो उनका साला लिया जाए और उसे क्रिप्टोकरंसी बिल में लागू किया जाए |
आप सब को तो पता ही है क्रिप्टोकरंसी का जो बाजार है वह धीरे-धीरे भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है और यह विदेशों में और भी ज्यादा प्रचलित है, तो इसीलिए भारत सरकार का विदेशी सरकारों से वार्तालाप करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है ताकि क्रिप्टो करेंसी बिल में सारा नियम अच्छे से डाला जाए |
क्रिप्टो करेंसी को आप Asset की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
आप सबको तो जा पहले से ही पता है कि भारत सरकार एक चीज स्पष्ट कर चुकी है कि भारत में क्रिप्टो करेंसी बंद नहीं होगा आप इसे एसेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं | जैसे कि आप कोई जमीन लेकर रखते हैं या फिर कोई जेवर लेकर रखते हैं उसी तरह आप क्रिप्टो करेंसी को भी लेकर रख सकते हैं |
भारत सरकार ने एक बात और स्पष्ट कर दी है कि क्रिप्टो करेंसी को पेमेंट के रूप में भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी, आने वाला समय में हो सकता है इस चीज को बदल दिया जाए लेकिन अभी भारत सरकार इसे पेमेंट के रूप में इस्तेमाल नहीं करने देगी |
भारत सरकार Blockchain Technology को समझेगी
Nirmala Sitaraman का कहना है कि Blockchain Technology नया टेक्नोलॉजी है जिसे भारत भी इस्तेमाल करना चाहता है, और इसमें हम लोग आगे काम भी करने वाले हैं और क्रिप्टो करेंसी भी इसी टेक्नोलॉजी पर चलती है,
लेकिन इस टेक्नोलॉजी का कुछ खामियां भी है जिसे सरकार अच्छे तरीके से नजर में रखी हुई है और आने वाले समय में उस खामियां के ऊपर क्रिप्टो करेंसी बिल ला सकती है |
आप सबको पता है कि कृपया करेंसी का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग या फिर टेरेरिस्ट लोग भी यूज करने लगे हैं हथियार खरीदने में इसीलिए सरकार इसमें जल्द से जल्द और अच्छा से अच्छा कानून बनाने के लिए बात कर रही है ताकि भारत में आतंकवादी घटना कम हो सके |
Financial Sector को Minimise करना है
क्रिप्टो बाजार में रिस्क बहुत ज्यादा रहता है अगर आप यहां से 1 दिन में ₹1 लाख प्रॉफिट कर रहे हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप 1 लाख लॉस भी चले जाए, भारत सरकार का यह मानना है कि क्रिप्टो करेंसी में Finance को Minimise किया जाए |
मैंने 1 लाख का उदाहरण छोटे इन्वेस्टर्स के लिए लिया हूं अगर आप एक बड़े इन्वेस्टर हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैसा का नुकसान हो सकता है इसलिए मुझे और भारत सरकार को लगता है कि कृपया बिल में एक ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिसमें कि Finance को Minimise किया जा सके |
Cryptocurrency Bill का नियम तोड़ने में जुर्माना लगेगा
जब भी क्रिप्टो करेंसी बिल संसद में लाया जाएगा तो उसमें बहुत सारा प्रावधान लिखा जाएगा अगर आप उस प्रावधान को नहीं मानते हैं तो आपके ऊपर बहुत तरह का जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर आपको कारागार भी जाना पड़ सकता है |
यह जो नियम भारत सरकार लाएगी वह बहुत ही सख्त होगा क्योंकि क्रिप्टो करेंसी एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से लोग बहुत सारा गलत काम भी करने लगे हैं, लेकिन जब यह बिल आ जाएगा उसके बाद भारत सरकार का मानना है कि बहुत सारे अवैध कामों में गिरावट आ जाएगी |
Cryptocurrency Bill का नियम तोड़ने पर क्या जुर्माना है
अभी जो क्रिप्टो करेंसी बिल कैबिनेट से पास हुआ था उसमें भारत सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया सजा था कि उसे 1.5 साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा और उस पर 50 करोड का जुर्माना भी लगाया जाएगा |
लेकिन मुझे ऐसा लगता है यह जो 50 करोड का जुर्माना है यह आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा है तो ऐसा हो सकता है जब भी भारत सरकार नया बिल बनाए तो इस रकम को कम करके लाए ताकि अगर किसी पर जुर्माना लगे भी तो वह बहुत ही कम लग पाए और वह आसानी से भुगतान कर पाए |
Cryptocurrency Regulation के नियम कौन बनाएगा
शेयर बाजार का नियम SEBI बनाती है तो भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि क्रिप्टो बाजार का भी नियम SEBI बनाएगी और साथ में RBI का भी हस्तक्षेप रहेगा, SEBI को इसलिए चुना गया है ताकि यह शेयर बाजार को अच्छे तरीके से संभाल सकता है तो भारत सरकार को लगता है कि यह क्रिप्टो बाजार को भी बहुत अच्छे तरीके से Regulate कर सकता है |
जब क्रिप्टो बाजार का Draft बना था तो वहां पर यह चीज Mention कर दिया गया था और सरकार इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहती है |
क्या Private Cryptocurrency Ban हो सकता है
हां, प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगा दिया जाएगा क्योंकि सरकार का ऐसा मानना है कि प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी से ही money-laundering और आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही है, वह लोग क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल नाजायज कामों के लिए कर रहे हैं |
अगर आप इसे एक देशवासी होने के नजरिए से देखें तो यह फैसला बिल्कुल सही लिया गया है और इससे आतंकवादी गतिविधियां कम होगी और बहुत सारे जो धमाके देखने को मिलते हैं आतंकवादियों के द्वारा वह बहुत कम हो जाएगी |
भारत में क्रिप्टो बाजार कितना बड़ा है
अगर हम लोग आंकड़ों की बात करें तो क्रिप्टो बाजार में लगभग 45000 करोड का इन्वेस्टमेंट किया गया है और यह पैसा लगाने वाले कुल 15 Million इन्वेस्टर्स है, 15 Million का मतलब होता है 1.5 करोड़ |
यह भी पढ़ें