Home » Cryptocurrency » 𝐌𝐞𝐭𝐚𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 𝐊𝐲𝐚 𝐇𝐚𝐢 𝐢𝐧 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 | 𝐌𝐞𝐭𝐚𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 𝐊𝐲𝐚 𝐇𝐚𝐢 𝐢𝐧 𝐂𝐫𝐲𝐩𝐭𝐨

𝐌𝐞𝐭𝐚𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 𝐊𝐲𝐚 𝐇𝐚𝐢 𝐢𝐧 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 | 𝐌𝐞𝐭𝐚𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 𝐊𝐲𝐚 𝐇𝐚𝐢 𝐢𝐧 𝐂𝐫𝐲𝐩𝐭𝐨

आज का यह जो Topic है वह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पर हम लोग विस्तार से समझेंगे कि Metaverse Kya Hai in Hindi और Metaverse Kya Hai in Crypto.

दुनिया कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है या आपको बताने की जरूरत नहीं है, और इसी तेजी से बढ़ती दुनिया में नया-नया Technology का आविष्कार होना अनिवार्य है, उसी तरह एक और टेक्नोलॉजी का अविष्कार हो रहा है जिसका नाम रखा गया है Metaverse.

पिछले कुछ दिन में Facebook ने अपना नाम बदल कर Meta रख लिया है, इसका मेन उद्देश्य ही है कि यह आने वाले कुछ सालों में Metaverse Project पर अच्छे तरीके से काम करें और सिर्फ Facebook ही नहीं बहुत सारे अन्य कंपनियां भी इस Project पर काम कर रही है |

Metaverse क्या है

Metaverse एक ऐसी Virtual दुनिया है जहां पर आप अपना सारा काम कर सकते हो घर बैठे ही, मतलब कि आप को अपने घर पर ही बैठना है और आप वहीं से ही अपना एक Virtual दुनिया बना सकते हो, जहां पर आप लगभग लगभग सारा काम कर सकते हो |

कुछ कुछ कामों को छोड़कर जैसे कि सोना, बाथरूम जाना, खाना, इत्यादि, इन सारी चीजों को छोड़कर आप जो अपने Real Life में करते हो वह काम आप अपने Virtual दुनिया में कर सकते हो |

आप Metaverse में Shopping, Get-together, Virtual Meetings, Playing Games With Friends, Business Discussion, Etc कर सकते हैं |

Metaverse Meaning in Hindi

Metaverse के अर्थ को हम लोग समझना चाहे तो Meta का मतलब होता है Beyond और Verse का मतलब होता है Universe, अब हम लोग इन दोनों शब्दों को एक ही में मिला देते हैं तो इसे हम लोग कहेंगे Beyond Universe, इसका सीधा-सीधा अर्थ होता है Universe के भी पार, तो Metaverse का हिंदी अर्थ हुआ यूनिवर्स के भी पार |

क्या Facebook का नाम बदल कर ‘meta’ रख दिया गया है ?

जी हां, Facebook का नाम बदलकर Meta रख दिया गया है लेकिन फिलहाल के लिए अभी यह नाम Backend में Use होता है आने वाले कुछ वर्षों में यह नाम का इस्तेमाल Frontend में भी होने लगेगा, लेकिन अभी Officially Facebook का नाम Meta रख दिया गया है |

Metaverse में Crypto कैसे इस्तेमाल होगा

Cryptocurrency का मेन उद्देश्य होता है किसी भी वस्तु को खरीदना और उस वस्तु को खरीदने के बदले आप उसे Cryptocurrency में भुगतान कर सके | जब Metaverse बनेगा और आप वहां से कोई भी वस्तु को खरीदना चाहते हैं तो आपको वहां पर Cryptocurrency से भुगतान करना पड़ेगा |

जैसे कि मान लेते हैं आपने अपना Avatar बनाया है, अब आप जहां चाहते हैं कि उस Avatar को कपड़ा पहनाया जाए उसके लिए आपको सबसे पहले Metaverse की दुनिया में कपड़ों का Shopping करना पड़ेगा और जब आप उसका Shopping करेंगे तो वहां पर आपको Cryptocurrency से भुगतान करना पड़ेगा |

जब आप अपना Avtar बना रहे हो उस समय भी आपको बहुत सारे वस्तु की जरूरत पड़ेगी मतलब कि जब आप अपना Avatar बनाएंगे उस समय भी आपको वस्तु खरीदना पड़ेगा और उस वस्तु का भुगतान आपको Cryptocurrency के रूप में करना पड़ेगा |

Metaverse में Avatar क्या है

Avatar का मतलब होता है कि आपके जैसा हुबहू एक Virtual इंसान, जैसा कि आपने बहुत सारे Games में देखा होगा कि एक Virtual इंसान वहां पर है और आप जो जो उसे Instruction दे रहे हो वह इंसान वह वह काम कर रहा है |

जब आप PUBG जैसा गेम खेलते हो तो वहां पर आपको Avatar देखने को मिलता है और वह Avatar को आप खुद से बना सकते हैं, आपको उसके लिए बहुत सारे Options Provide किए जाते हैं और उन Options को चुन के आप अपना Avatar बना सकते हैं|

Metaverse में भी आप अपना Avatar बना सकते हैं इसमें क्या खासियत होगा कि आप बिल्कुल अपने जैसा हुबहू Avatar बना सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पहले बहुत सारे Settings करने पड़ेंगे और आपको अपना जैसा Avatar बनाने के लिए बहुत टाइम भी लग सकता है |

वह जो Avatar होगा वह बिल्कुल आपके जैसा व्यवहार करेगा मतलब कि अगर आप अपने कमरे में बैठ कर हंस रहे हो तो वह भी Virtual दुनिया में हंसेगा और आप उसे जैसा जैसा Instruction देंगे वह वैसा वैसा करता जाएगा |

Metaverse क्यों लाया जा रहा है

आज के इस युग में नया-नया Technology लाना कोई बड़ी बात नहीं हो गई है क्योंकि धीरे-धीरे दुनिया Technology पर ही Depend हो गई है और आने वाले कुछ समय में इंसानों की जगह Robots काम करेंगे और इंसान सिर्फ उसे Instruction देंगे |

इसी बढ़ती हुई Technology को देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां Metaverse पर काम कर रही है क्योंकि उन्हें पता है आने वाला जो Future है वह Metaverse है, Facebook के मालिक ने बहुत ही सोच समझ कर Facebook का नाम Meta रखा है |

जब से Corona virus आया है और जब से Lockdown लगा है उस समय से लगभग लगभग सारी दुनिया Digital Mode की तरफ आ चुकी है और यह बात सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी मालूम है | अब जितने भी लोग हैं वह सभी लोग Virtual ही काम करना पसंद करते हैं, Metaverse कभी उद्देश्य ही है कि जो भी लोग Virtual काम कर रहे हैं उनके User Experience को बढ़ाना |

Metaverse का यही उद्देश्य है कि आप जो भी काम Virtual कर रहे हो उस काम को Virtual में अच्छे तरीके से करो और वह जो Virtual काम है वह ऐसा लगना चाहिए कि आप वह काम Real में कर रहे हो, Metaverse को इसीलिए लाया गया है |

Metaverse के फायदे

  • आप अपना सारा काम घर बैठे ही कर सकते हो |
  • आप जो भी काम करोगे आपको ऐसा प्रतीत होगा कि आप वह काम Real Life में कर रहे हो |
  • आप एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी से जा सकते हैं |
  • आप अपने देश में भी रह के विदेश घूम सकते हैं |
  • आप अपनी एक अलग दुनिया बना सकते हैं |
  • इस दुनिया में आपका जो मन करे वह कर सकते हैं रोकने वाला आपको कोई नहीं होगा |
  • Online Business करना बहुत आसान हो जाएगा |
  • आप बहुत सारा Knowledge घर पर ही बैठ कर ले सकते हैं |
  • यह Blockchain Technology पर बनेगा तो या बिल्कुल Secure होगा |

Metaverse के नुकसान

  • यह आपको सिर्फ एक कमरे के अंदर ही सीमित रखेगा |
  • आप बाहर की दुनिया से ज्यादा तालमेल नहीं रख पाएंगे |
  • इसके लिए आपको काफी Fast Internet चाहिए और उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे |
  • हो सकता है कि यह आपकी सोचने की क्षमता को थोड़ा सा कम कर दे |
  • आपका सारा काम इसी पर Depend हो जाएगा |

Metaverse Project में कौन-कौन से कंपनी काम कर रही है

आपने ज्यादातर यही सुना होगा कि Facebook Metaverse Project पर काम कर रहा है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बहुत सारी कंपनियां इस Project पर काम कर रही है जैसे कि Google, Apple, Microsoft, Etc. यह सारी कंपनियां एस प्रोजेक्ट में इसलिए काम कर रही है क्योंकि इनको पता है कि यह आनेवाला Future है, अगर यह सारी कंपनियां अभी से काम शुरू नहीं करती है तो आने वाले समय में यह बाकी कंपनियों से पीछे रह जाएंगी |

सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियां ही नहीं बहुत सारे छोटे छोटे Startups भी इस Project पर काम कर रहे हैं जैसे कि Bolly Heros, OneRare और भी छोटी-छोटी बहुत सारी कंपनियां है जो यहां पर काम कर रही है |

क्या Metaverse Safe होगा

जी हां बिल्कुल Metaverse Safe होगा क्योंकि यह जो बनने वाला है वह Blockchain Technology आने वाला है और इस टेक्नोलॉजी को बहुत ही ज्यादा Safe और Secure माना जाता है,

इस टेक्नोलॉजी का निर्माण ही इसीलिए हुआ था कि दुनिया में जितना भी सारा काम हो वह सारा काम इस टेक्नोलॉजी पर हो और वह काम बिल्कुल Safe और Secure हो |

Metaverse कब तक बन जाएगा

वैसे तो इस प्रश्न का उत्तर देना बहुत ही कठिन है लेकिन फिर भी हम लोग एक अंदाजा लगा सकते हैं कि यह प्रोजेक्ट कब तक बनकर तैयार हो सकता है, Facebook ने Announce किया है कि 2022 में कुछ Equipments लेकर आएंगे जो कि Metaverse Project पर इस्तेमाल किया जाएगा |

लेकिन 2022 तक यह पूरा बन नहीं पाएगा अगर इसे हम लोग इसे अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे बनने में लगभग 5 से 6 वर्षों का समय लग सकता है, क्योंकि अभी इसमें रिसर्च होना बाकी है रिसर्च होने के बाद इसमें टेस्टिंग होना बाकी है और टेस्टिंग होने के बाद इसे लोगों को पसंद आना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है |

Metaverse कैसा Feel होगा

हम लोगों को Metaverse को Feel करने के लिए या फिर इसमें काम करने के लिए हम लोगों को VR Technolgy का सहारा लेना पड़ेगा, VR का मतलब होता है VIRTUAL REALITY, इस इक्विपमेंट का नाम से ही पता चल रहा है कि आप Virtual चीजों को Reality में Feel कर सकते हैं |

आप VR टेक्नॉलॉजी के मदद से ही सारा कुछ Feel कर पाएंगे | VR को आप अपने आंख में लगाएंगे और आंख में लगाने के बाद आपको ऐसा अनुभव होगा कि आप किसी दूसरे दुनिया में चले गए हैं और उस दुनिया का कंट्रोल आपके पास है, और आप मनचाहा चीज उस दुनिया में कर सकते हैं |

Leave a Comment