Home » Finance » सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है | शेयर मार्केट में सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है | शेयर मार्केट में सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

(सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है | शेयर मार्केट में सबसे सस्ता शेयर कौन सा है)

यदि एक व्यक्ति Stock Market में कामयाब होना चाहता है तो यह जरूरी है कि वह सबसे सस्ते Stock में Invest करें क्योंकि सबसे सस्ते Stock को bulk में खरीदा जा सकता है, जिससे आने वाले समय में एक अच्छा-खासा Return मिलता है। हमारे पाठकों के द्वारा हमें बार-बार पूछा गया है कि सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है?

इसीलिए हमारी Expert Team ने आज आपके लिए 10 ऐसे सबसे सस्ते Stock की List तैयार करी है जिनकी कीमत मात्र ₹100 से ₹200 के बीच में है, और यदि इन्हें आप 5 वर्षों के लिए या 10 वर्षों तक के लिए खरीद कर रखते हैं तो आपको इसमें कम से कम 400% तक का Return मिल सकता है।

तो चलिए जानते हैं कि सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है-

सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है?

दोस्तों, हमने आपको सबसे सस्ते स्टॉक के बारे में जानकारी देने के लिए भारत के 10 ऐसे Stock सेलेक्ट किए हैं जिनकी Market Capitalization काफी व्यापक है, तथा जिनकी कीमत मात्र ₹100 से ₹200 के बीच में है। इसी के साथ हमने आपको सभी स्टॉक के बारे में यह भी बताया है कि आपको उन सब में क्यों Invest करना चाहिए।

सभी Stocks का Volume, उनके High & Lows तथा पिछले 1 साल, 3 साल, 5 साल के High & Lows के अलावा उनके Dividend Yield, Book Value, Face Value, Price to Earning Ratio, Price to Book Ratio के बारे में भी हमने आपको जानकारी दी है।

Top 10 Best Cheapest Stocks In Hindi

1. Oil & Natural Gas Corporation (ONGC)

दोस्तों, Oil Gas & Fuel Sector में Oil & Natural Gas Corporation यानी कि ONGC एक व्यापक Stock के तौर पर उपलब्ध है। दोस्तों ONGC ₹200 से कम वाले Stock के अंतर्गत आने वाला एक बेहतरीन और सस्ता Stock है। आज के समय ONGC की Per Share Price 166.95 रुपये है।

यदि हम इसके Return on Investment की बात करें तो पिछले 1 साल में Oil & Natural Gas Corporation ने 56.10% का Return दिया है। पिछले केवल 1 साल में इसने ₹106 से लेकर के ₹186 तक की छलांग लगाई है, जो कि अपने आप में ही अद्भुत है। यह आपके लिए एक Multi-Bagger Stock साबित हो सकता है।

ONGC की Market Capitalization 2,07,386 करोड रुपए है, तथा इसका Price Per Earning Ratio 4.70 है। Industry Price Earning Ratio 7.16 है, जबकि Debt Equity 0.49 है। इसके फंडामेंटल्स काफी मजबूत नजर आ रहे हैं।

2. National Thermal Power Corporation Ltd. (NTPC)

NTPC यानी कि National Thermal Power Corporation की Share Price ₹159 है आज के समय ₹200 के अंतर्गत आने वाला दूसरा सबसे बेहतरीन इंडियन Stock Market का Stock है। पिछले 1 साल में National Thermal Power Corporation ने तकरीबन 75% तक का Return on Investment दिया है, जो कि अपने आप में चमत्कारिक है। आज के समय श्री गुरु दीप सिंह जी NTPC के मैनेजिंग डायरेक्टर है।

National Thermal Power Corporation की आज के समय कुल Market Capitalization 1,53,595 करोड रुपए है। इसका Price Earning Ratio 10.71 है जो की बेहतरीन है। इसके अलावा Price Per Book Ratio 1.22 है जो की एवरेज है। इसके अलावा इसकी Industry Price Earning Ratio 22.43 है जोकि अद्भुत है। इसके फंडामेंटल्स के अंतर्गत इसकी Debt to Equity 1.61 है जो कि एवरेज है। इसके अलावा इसका Return on Investment 11.97% है जो कि आपके लिए खुशी की बात है। इसकी Book Value 137.72 है और इसकी Face Value 10 है।

3. Indian Oil Corporation

दोस्तों Indian Oil Corporation ऑयल गैस एंड फ्यूल सेक्टर में ONGC के बाद दूसरे नंबर का सबसे बेहतरीन Stock है। Indian Oil Corporation पिछले 1 साल में तकरीबन 40% तक का Return दिया है। इसके अलावा पिछले 1 साल से यह Stock अपनी ऊंचाइयों पर है। लेकिन पिछले 5 सालों से यह Stock नीचे गिर रहा था, तो इसलिए हम यह समझ सकते हैं कि अब यह समय Indian Oil Corporation के ऊपर जाने का है।

Indian Oil Corporation के अंतर्गत इसकी Current Price ₹126.25 है जो कि ₹200 के अंतर्गत आने वाले Share की कीमतों में सबसे बेहतरीन Share है। इसकी कुल Market Capitalization तकरीबन 118336 करोड रुपए और इसकी Price Earning Ratio 4.22 है। Price Per Book Ratio 1.03 है, तथा Industry Price Per Earning Ratio 7.16 है। इसकी Debt Equity 0.85 है।

यदि इसके फंडामेंटल्स को सही से समझा जाए तो इसका Return on Investment तकरीबन 20.88% हो चुका है। इसके अलावा इसकी Earning Per Share 29.10% है, Dividend  Yield 8.5% है। इसकी Book Value ₹139.68 है, तथा इसकी Face Value 10 है।

4. Coal India

दोस्तों, Coal India की आज के समय Current Share Price ₹187.40 और यदि हम पिछले 1 साल की बात करें तो Coal India ने तकरीबन 40% का Return अपने Investors को दिया है। पिछले 5 सालों में Coal India ने भी काफी गिरावट देखी है। जिसकी वजह से आज यह अपनी ऊंचाइयों पर चढ़ रहा है। ₹200 से कम कीमत वाले शेयर के तौर पर Coal India एक अच्छा स्टॉक है।

यदि हम इस के फंडामेंटल्स के बारे में बात करें तो उसकी कुल Market Capitalization 1,14,534 करोड रुपए है। इसकी Price per Earning Ratio 13.8 है। Price Per Book Ratio 3.14 है। Industry Price Earning Ratio 7.16 है। और Debt Equity 0.08 जो की बेहतरीन है। पिछले 1 साल में Coal India के सभी Investors 36.99% का सीधा Return on Investment प्राप्त हुआ है।

इसका Earning Per Share Ratio 13.40 है, Dividend  Yield 9.42 प्रतिशत है। इसकी Book Value 65.45 तथा इसकी Face Value 10 है। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि Coal India आज के समय एक Undervalued कंपनी है, जिस में Invest करके एक Investor बेहतरीन Return प्राप्त कर सकता है।

5. Gas Authority of India Limited (GAIL INDIA)

Gas Authority of India Limited यानी कि GAIL INDIA आज के समय ₹200 से कम कीमत वाले Stock के अंतर्गत आने वाला सबसे बेहतरीन इंडियन Stock है जिसने पिछले 2 सालों में गेल इंडिया ने ₹69 से ₹169 तक का सफर तय किया है। आज के समय GAIL INDIA की Price ₹160.20 है। यदि हम इस के फंडामेंटल्स की बात करें तो GAIL INDIA की कुल Market Capitalization 71,646 करोड रुपए हैं।

इसकी Price Per Earning Ratio 6।37 है। Price Per Book Ratio 1.35 है। Industry Price Earning Ratio 16.89 है। और Debt to Equity 0.13 है। इसके अलावा इसका Return on Investment 11.98 प्रतिशत है। Earning Per Ratio 25.34 है। Dividend  Yield 3.10 है, तथा Book Value 135.32 रुपए है। इसकी Face Value 10 है।

6. Motherson Sumi System

Motherson Sumi System एक ऑटो कॉम्पोनेंट्स से रिलेटेड Industry की कंपनी है। Motherson Sumi System ने अप्रैल 2020 से जून 2021 के बीच में तकरीबन 144% का Return दिया है। हम यह कह सकते हैं कि मनोरंजन सुमी सिस्टम के Investors पैसों में खेल रहे हैं।

आज के समय Motherson Sumi System के Per Share की कीमत ₹123.75 है।

इसके अलावा यदि हम इस के फंडामेंटल्स की बात करें तो Motherson Sumi System की कुल Market Capitalization 58,684 करोड रुपए की है। इसके अलावा इसकी Price Per Earning Ratio 27.97 है। Price Per Book Ratio 3.27 है। इसके अलावा Industry Price Per Earning Ratio 28.84 है।

इसकी Debt to  Equity 0.97 है। इसके अलावा इसका Return on Investment 5.98 प्रतिशत है। Dividend  Yield 1.15% का है। Book Value 40.09 रुपए की है। और इसकी Face Value 1 है। यह stock एक Undervalued Stock है जिसमें Invest करना Investors के लिए फायदे का सौदा हो सकता है

7. Bank of Baroda

Bank of Baroda 5 सालों की भयंकर गिरावट के बाद में आज के समय काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। पिछले दो सालों में Bank of Baroda के इन्वेस्टर्स को 146.67% का Return on Investment मिला है। हम इसके फंडामेंटल्स के बारे में जाने तो Bank of Baroda की कुल Market Capitalization 54,539 करोड रुपए है। इसके अलावा इसकी Price Per Earning Ratio 10.92 है। Book Ratio 0.66 है। Industry Price Earning Ratio 11.37 है। Debt Equity 1.09 है जो कि एवरेज है।

इसके अलावा यदि हम इसके Return on Investment की बात करें तो इसकी Return on Investment 1.95% है। इसकी Earning Per Share 9.69 है। इसकी Book Value 170.83 है, तथा इसकी Face Value 2 है। यह भी एक Undervalued Stock है जो Multi-Bagger Stock के रूप में आपकी जिंदगी बदल सकता है।

8. National Mineral Development Corporation (NMDC India)

National Mineral Development Corporation यानी कि NMDC ने अपने Investors को अप्रैल 2020 से मई 2021 तक तकरीबन 164.38% तक का Return दिया है। इसके अलावा आज के समय NMDC की current Share Price 152.45 रुपए हैं।

इसके फंडामेंटल्स की बात करें तो NMDC का कोई Market Capitalization 46,011 करोड रुपए है। इसके अलावा इसकी Price Per Earning Ratio 4.25 है। Price Per Book Ratio 1.54 है। Industry Price Per Earning Ratio 8.68 है। Debt to Equity 0.03 है, जो कि सबसे बेहतरीन है।

आज के समय इसका Return on Investment 21.1% है जो कि सबसे बेहतरीन है। Earning Ratio 36.97 है। इसका डिविडेंड 4.94% है और इसकी Book Value ₹120.80 है। इसकी Face Value आज के समय केवल 1 है। यह एक Undervalued Stock है, जो की पूरी तरह से Multi-Bagger Stock बनने की क्षमता रखता है।

9. Aditya Birla Capital

दोस्तों Aditya Birla Capital की Per Share Price आज के समय एक 106.70 रुपए हैं। यदि हम पिछले 2 सालों की बात करें तो Aditya Birla Capital ने अपने Investors को तकरीबन 230% तक का Return दिया है, और यह अपने आप में चमत्कारिक है। लेकिन आज के समय Aditya Birla Capital अपने पिछले 5 सालों की गिरावट के बावजूद ऊंचाई की ओर जा रहा है।

आदित्य बिरला कैपिटल के फंडामेंटल्स की बात करें तो, आज के समय इसकी कुल Market Capitalization 26,797 करोड रुपए हैं। इसके अलावा इसकी Price Earning Ratio 16.46 है इसकी Price Per Book Value 1.95 है। Industry Price Per Earning Ratio 15.15 है। Debt Equity 3.54 है जो कि एवरेज है। इसके अलावा इसका Return on Investment 8.56% है। इसका Earning Per Share Ratio 6.74 है। इसकी Book Value 59.77 है। इसकी Face Value 10 है। यानी कि यह एक काफी Undervalued Stock है।

10. Indian Bank

दोस्तों Indian Bank की Current Price Per Share की Value 156.25 रुपए है। इसके अलावा Indian Bank ने अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक अपने Investors को 300% का Return दिया है, और पिछले 5 सालों की भयंकर गिरावट के बाद यह फिर से ऊंचाई की ओर अग्रसर है। इसमें Invest करना किसी भी इन्वेस्टर के लिए सबसे बेहतरीन मौका हो सकता है।

इसके फंडामेंटल्स की बात करें तो इसकी कुल Market Capitalization 18,800 करोड रुपए है। इसके अलावा इसकी Price Per Earning Ratio 3.66 है। Price Per Book Ratio 0.43 है।  Industry Price per Earning Ratio 11.37 है। Debt Equity 0.48 है, जो कि एक एवरेज है। इसकी Book Value ₹349.20 है जो कि इस Stock के Undervalued होने के बारे में चीख चीख कर बताता है। यहां स्टोक आपके लिए एक Multi-Bagger Stock बन सकता है।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको टॉप 10 सबसे सस्ते Stock के बारे में जानकारी दी है. हम आशा करते हैं कि आप जान चुके होंगे कि सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है, और आपको किस Stock में Invest करना चाहिए। अब भी यदि आपके मन में सबसे सस्ते स्टॉक को लेकर कोई सवाल है तो हमें आपको कमेंट बॉक्स में जवाब देकर बहुत ख़ुशी होगी।

Leave a Comment